
देश में पहले से ही लागू है इस बारे में कानून
Conduct of Elections Rules, 1961
(Statutory
Rules and Order)
49-O.
Elector deciding not to vote.—If an elector, after his electoral
roll number has been duly entered in the register of voters in Form 17A and has
put his signature or thumb impression thereon as required under sub-rule
(1)
of rule 49L, decided not to record his vote, a remark to this effect shall be
made against the said entry in Form
17A by the presiding
officer and the signature or thumb impression of the elector shall be obtained
against such
remark.
यह है कानून
इलेक्शन रूल जनप्रतिनिधित्व
कानून की धारा ४९/ओ के अनुसार अगर चुनाव में
खड़े किसी भी प्रत्याशी को वोट नहीं देना चाहते हैं तो आप मतदान केन्द्र के पीठासीन
अधिकारी से फार्म १७ ए मांगकर उसमें अपनी नापसंदगी जता सकते हैं। इसकी बाकायदा रजिस्टर
में इंट्री का प्रावधान है। इस पर अभी आपको हस्ताक्षर करने होते हैं या अंगूठे का निशाना
लगाना होता है। इसे जीरो वोट भी नाम दिया गया है।
परेशानी यह थी
इस नियम का ज्यादातर लोगों
को पता नहीं था। सरकार ने भी इसका प्रचार-प्रसार नहीं किया। कई बार चुनाव बूथ के पीठासीन
अधिकारी भी फार्म और रजिस्टर देने में आनाकानी करते थे।
अब यह होगा
सुप्रीम कोर्ट के आदेश
के बाद इलेक्शन रूल ४९/ओ, फार्म १७ ए और रजिस्टर के बजाय वोटिंग मशीन के एक स्विच में शामिल
होगा। इसलिए इसका आप बखूबी इस्तेमाल कर सकेंगे। यानी कानून के प्रावधान पर ढंकी नहीं पता होने की चादर
हट गई है।
यह सर्वोच्य अदालत ने
सर्वोच्य न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति पी सताशिवम, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई
और न्यायमूर्ति रंजनप्रकाश देसाई की
पीठ ने शुक्रवार को दिए इस फैसले में कहा कि लोकतंत्र को जीवंत बनाए रखने के लिए मतदाताओं
के पास इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन या मतपत्र नन आद न अबव या इनमें से कोई नहीं का विकल्प
होना चाहिए। इस विकल्प के जरिए सभी मतदाताओं को खारिज करने का जीरो या नकारात्मक मतदान करने का अधिकार मतदाताओं के पास होना चाहिए।
पीठ का मानना था कि नकारात्मक मतदान की व्यवस्था
से ही राजनीति दल अपने उम्मीदवार के चयन में जनता की भावनाओं का भी ध्यान रखेंगे। ऐसा
करने से ही चुनाव व्यवस्था में धीरे-धीरे बदलाव आएगा। पीठ ने निर्वाचन आयोग को आदेश
दिए कि वे ईवीएम मशीन में नन आफ द अबव के एनओटी का अतिरिक्त बटन और मतपत्र में ही ऐसा
विकल्प देने के निर्देश दिए। साथ ही पीठ ने केन्द्र सरकार को निर्देश दिए कि वह इस
संबंध में आर्थिक और व्यवस्थागत संसाधन जुटाने में निर्वाचन आयोग को पूरा सहयोग प्रदान
करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें