रविवार, 15 सितंबर 2013

गुगल पर मोदी को मिले १अरब हिट़स, ओबामा को पीछे छोड़ा







नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका वालेओबामा भाई साहब की भी नींद उड़ा दी है। गूगल पर १अरब से अधिक हिट लेकर मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को पीछे छोड़ दिया है। इसके पहले सर्र्वाधिक हिट्स का रिकार्ड ओबामा के नाम था। इससे इस बात का पता चलता है कि साइबर स्पेस में मोदी काफी लोकप्रिय हैं। इससे उन्हें युवाओं को लुभाने में काफी मदद मिलेगी।
दूसरा यह गुगल हिट ओबामा के दिल पर इसलिए भी हिट करेगी कि अमेरिकी प्रशासन के प्रवक्ता ने एक दिन पहले ही कहा था कि मोदी को वीजा नियमों में छूट नहीं मिलेगी। उन्हें वीजा के लिए सामान्य लोगों की तरह ही आना होगा। उल्लेखनीय है कि गुजरात दंगों के बाद बने माहौल के बाद से अमेरिका उन्हें वीजा नहीं दे रहा था। रेवाड़ी में हुई पूर्व सैनिक रैली में मोदी ने सिर्फ सिलेक्टिव आतंकवाद पर कार्रर्वाई करने के लिए अमेरिका का नाम लिए बगैर उसे आड़े हाथों लिया। इशारा साफ था कि अमेरिका सिर्फ उतने आतंकवाद पर ही कार्रवाई करता है जिससे उसके हित प्रभावित होते हैं। बाकी दुनिया के आतंकवाद से उसे कोई लेना देना नहीं है।
अब अगर मोदी भविष्य में प्रधानमंत्री बन गए तो फिर वीजा का कोई मुद्दा रहेगा ही नहीं। पर गुगल ने ओबामा को संकेत कर दिया है कि मोदीआपसे भी ज्यादा लोकप्रिय हैं।
दूसरा यह गुगल हिट ओबामा के दिल पर इसलिए भी हिट करेगी कि अमेरिकी प्रशासन के प्रवक्ता ने एक दिन पहले ही कहा था कि मोदी को वीजा नियमों में छूट नहीं मिलेगी। उन्हें वीजा के लिए सामान्य लोगों की तरह ही आना होगा। उल्लेखनीय है कि गुजरात दंगों के बाद बने माहौल के बाद से अमेरिका उन्हें वीजा नहीं दे रहा था। रेवाड़ी में हुई पूर्व सैनिक रैली में मोदी ने सिर्फ सिलेक्टिव आतंकवाद पर कार्रर्वाई करने के लिए अमेरिका का नाम लिए बगैर उसे आड़े हाथों लिया। इशारा साफ था कि अमेरिका सिर्फ उतने आतंकवाद पर ही कार्रवाई करता है जिससे उसके हित प्रभावित होते हैं। बाकी दुनिया के आतंकवाद से उसे कोई लेना देना नहीं है।
अब अगर मोदी भविष्य में प्रधानमंत्री बन गए तो फिर वीजा का कोई मुद्दा रहेगा ही नहीं। पर गुगल ने ओबामा को संकेत कर दिया है कि मोदीआपसे भी ज्यादा लोकप्रिय हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: